![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734680546-whatsapp_image_2024-12-19_at_5.27.38_pm.jpg)
चंदौली/ सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में रिमेडियल प्रशिक्षण अंग्रेजी भाषा कक्षा 6 से 8 का प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। डायट प्राचार्य ने अलग-अलग विकास खंडों से आए हुए अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को संबोधित किया।
प्राचार्य सर ने अपने संबोधन में शिक्षकों को कहा कि आप सभी इंग्लिश के 26 अक्षरों में आने वाले कुल 44 साउंड को अच्छी प्रकार से समझे बिना बच्चों को फोनिक साउंड नहीं समझा सकते । अतः आप सभी शिक्षकों का ध्यान विशेष रूप से इन साउंड सिस्टम को समझने पर होना चाहिए। ताकि आप बच्चों को इंग्लिश रीडिंग के साथ-साथ अन्य विषयों पर जानकारी दे सकें। यह प्रशिक्षण रिमेडियल की दृष्टि से आप सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आज सभी शिक्षकों को इंग्लिश से संबंधित फोनिक साउंड, प्रनंसीएशन स्किल, अल्फाबेट रिकॉग्निशन, एक्शन वर्ड, मैजिक वर्ड, पोयम रेसिटेशन इत्यादि पर जानकारी दी गई और शिक्षकों की तरफ से आए हुए प्रश्नों का समाधान भी प्रस्तुत किया गया।
शिक्षकों को यह भी जानकारी दी गई को CH को कब क पढ़ते है कब च पढ़ते है और कब स पढ़ते हैं। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त सभी अंग्रेजी विषय के एआरपी द्वारा अन्य अलग-अलग बिंदुओं पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। संदर्भ दाताओं में मनीष तिवारी, चरणजीत सिंह, संदीप दुबे, परमानंद, सुरेंद्रनाथ, संजय एवं डायट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र सिंह, विजेंद्र भारती, डॉ रामानंद कुमार आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी