Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीसकलडीहा।कंपोजिट विद्यालय भगवास विकासखंड ज्ञानपुर जनपद भदोही में अध्यनरत छात्र मुस्कान बानो का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। तिलकधारी इंटर कॉलेज जौनपुर के मारकंडेय सिंह सभागार में इंस्पायर मानक योजना अंतर्गत नवोन्मेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 2024- 25 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के अभिनव वैज्ञानिक अनुसंधानों को मंच प्रदान करने हेतु किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री डॉ दिनेश चंद जिलाधिकारी जौनपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। भदोही एवं जौनपुर के जनपदों के कुल 131 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रोजेक्ट में से 10% प्रतियोगियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय भगवान की छात्रा मुस्कान बानो जूनियर वर्ग में जो की नोडल शिक्षक श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रोजेक्ट कार्य किया। मुख्य अतिथि के द्वारा मुस्कान बानो को₹3000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में भारत सरकार की ओर से इंस्पायर मानक योजना की विशेषज्ञ इंजीनियर सुभदीप बनर्जी एवं इंजीनियर शुभंकर नस्कर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर संदीप सिंह डॉक्टर विक्रांत भतेज प्रोफेसर मनोज सिंह डॉक्टर प्रेमचंद डॉ अनिल कुमार मौर्य डॉक्टर विष्णु मौर्य विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतीत के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एडी बेसिक वाराणसी मंडल उमेश शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: