Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फतेहपुर में सिपाही ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। उसने सरकारी रायफल कनपटी पर रखी और ट्रिगर दबा दिया। गोली सिर को चीरते हुए दूसरी ओर से निकल गई। पूरा भेजा बाहर आ गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कमरे की फर्श पर खून से लथपथ सिपाही का शव था। पास में ही सरकारी रायफल थी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना शुक्रवार सुबह की सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर गैस गोदाम के पास की है। सिपाही यहां किराए के मकान में रहते थे। सिपाही का पत्नी से विवाद चल था। जिसके चलते पत्नी, बेटी को लेकर 3 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। पुलिस का शक है कि इसी विवाद के चलते सिपाही ने खुदकुशी की है।
पुलिस ने सिपाही के मोबाइल को सीडीआर के लिए भेजा है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुसाइड से पहले उन्होंने पड़ोसियों को होली की मुबारकबाद भी दी।

इस खबर को शेयर करें: