Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर।  मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उ0प्र0 आशीष पटेल ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रशासनिक भवन के एडमिशन आफिस कंट्रोलर सिस्टम रूम, फाइनेंस आफिर्सस रूम, स्टोर रूम, टी0पी0 आफिस के अलावा शैक्षिणक भवन में भी भ्रमण कर शिक्षण कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा निर्माणाधीन बालिका छात्रावास का भ्रमण कर निरीक्षण किया। शैक्षणिक भवन के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि छोट मोटी कमियों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते हुए सभी कक्षो की फिनशिंग करा दी जाए ताकि अगस्त माह में चलने वाले कक्षा में छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। बालिका छात्रावास को दस दिवस के अन्दर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 204 छात्राओं के लिए छात्रावास लगभग पूर्ण हो चुका है दस दिन में फिनिशिंग कराकर रहने योग्य तैयार करा लिया जाएगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के सुरेखापुरम की तरफ बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्य में तेजी लाते हुए बाउंड्रीवाल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य इंजीनियरिंग कालेज ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री महोदया के निर्देशानुसार 31 जुलाई 2025 को सोनभद्र इंजीनियरिंग कालेज से मीरजापुर इंजीनियरिंग कालेज के छात्रो को शिफ्टिंग का कार्य कराते हुए विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार 14 अगस्त से राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर में शैक्षिणक कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एण्ड0डी0एस0 सहित कालेज के प्रध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: