Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। तहसील प्रशासन ने बैंक का बकाया न चुकाने वाले 6 किसानों की जमीन कुर्क कर ली है। एसडीएम कुंदन राज कपूर के अनुसार इन किसानों को पहले नोटिस दी गई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो वारंट जारी किया गया। इसके बाद भी किसान फरार हो गए।
भोजापुर गांव के रामाश्रय सिंह पर 4.56 लाख रुपए का बकाया है। उनकी पांच आराजी नंबर की जमीन कुर्क की गई है। तेनुवट गांव के दयाशंकर पर 5.76 लाख रुपए बकाया होने पर 6 आराजी नंबर की जमीन कुर्क की गई। इसी गांव की देवराजी देवी पर 6.75 लाख रुपए बकाया होने पर 3 आराजी नंबर की जमीन कुर्क हुई।
तेनुवट के प्रकाश राय पर 5.80 लाख रुपए बकाया होने पर 14 आराजी नंबर की जमीन कुर्क की गई। बलारपुर गांव के उजियार यादव पर सबसे ज्यादा 17.32 लाख रुपए बकाया है। उनकी 14 आराजी नंबर की जमीन कुर्क हुई है। ओदरा गांव के रामअवध पर परिवार न्यायालय का 1.24 लाख रुपए बकाया होने पर उनकी जमीन भी कुर्क कर ली गई है।
तहसील प्रशासन ने बताया कि सभी कुर्क की गई जमीनों की एक महीने बाद नीलामी की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: