चन्दौलीःसकलडीहा क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव में नहर के पास रोड पर स्थिति दुर्गा मंदिर में 15 मार्च रात के समय हुई चोरी का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी गई थी जिसके बाद पुलिस विभाग से राज कुमार तिवारी द्वारा गांव में पूछ ताछ कि गई लेकिन उसके बाद कुछ अता पता नहीं चला और अभी तक चोरों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है मां दुर्गा के सिंगार में आने वाले सोने का हार नथिया टीका झुमका मंदिर का बजा माईक भी चोर चुरा कर ले गये जिससे ग्रामीणों में बहुत गुस्सा बना हुआ है ग्रामीणों ने कहा की यदि यही स्थित बनी रही तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगें और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मौके पर अमरदेव यादव सालिक सिहं सरोज कुमार पप्पू यादव बेचू राम प्रकाश राम संतोष यादव और भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.