Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः सकलडीहा कस्बे की विद्युत सप्लाई की व्यवस्था ईतनी जबरदस्त है कि गर्मी प्रारंभ होते ही कस्बा आए दिन अंधेरे में डूबता नजर आ रहा है। अभी चांद दिनो पूर्व लाखों रुपए की लागत से उप केंद्र पर पैनल बदलने का कार्य किया गया था। जिससे लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति दिए जाने की बातें कही गई थी। परंतु आलम यह है कि सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी संबंधित अधिकारियों के लापरवाही के कारण विद्युत आपूर्ति की समस्या से ग्रामीणों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है।

आपको बताते चले की विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने के कारण लोगों को कई प्रकार की गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर विद्युत आपूर्ति नहीं होती हैं तो लोगों को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है। इसी के साथ व्यवसाय करने वाले लोगों को अपनी व्यवसाय में विभिन्न प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती है। ज्ञात हो की सोमवार को सुबह से ही सकलडीहा कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई। वही गर्मी प्रारंभ होने के कारण लोगों के घरों और दुकानों पर बिजली के साथ पंखा और कूलर का इस्तेमाल लगातार किए गए। जिस कारण देर शाम होते ही पूरा कस्बा अंधेरे में डूब गया। जिनके घरों पर इमरजेंसी व इनवर्टर जैसी सुविधाएं उत्पन्न थी उनके इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए। जिस कारण अधिकांश दुकानें अंधेरे की गिरफ्त में पाई गई। वहीं कुछ लोगों द्वारा उप केंद्र पर फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो बताया गया कि अभी कुछ समय बाद ही विद्युत आपूर्ति सप्लाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: