आगरा व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों द्वारा महोदय एडीएम सिटी वेद सिंह चौहान व महोदय शैलेंद्र सिंह मंडला आयुक्त जी को ज्ञापन दिया गया
शहजाद अदबी ACF (फूड विभाग) द्वारा व्यापारियों को बैठक मैं उपस्थित टी. एन. अग्रवाल, (अध्यक्ष) होटल एसोसिएशन राकेश चौहान (अध्यक्ष) जी व सभी व्यापारी वर्ग के सामने जिल्लत जलालत व्यापारी "चोर" कहने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार दिन का समय अधिकारियों द्वारा लिया गया जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा व संगठनों को आस्वत किया गया कि उचित संज्ञान कार्यवाही की जाएगी
ज्ञापन देने में शामिल रहे प्रदेश मंत्री विनय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी राकेश गोयन,चौब सिंह जादौन, मोहम्मद साहिब ,शहाबुद्दीन, रामनिवास सिंह, शशिकांत शर्मा, राहुल वर्मा, (अध्यक्ष) ,गौरव, अदनान कुरैशी ,यश शर्मा अन्य सम्मानित व्यापारी शामिल रहे
आगरा के व्यापारी वर्ग के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह कहना है सभी व्यापारिक संगठनों का
व्यापारी एकता जिंदाबाद

