Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

24 जून 1975 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश बरकरार रखा, लेकिन इंदिरा को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बने रहने की इजाजत दी । 25 जून 1975 को जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा के न चाहते हुए भी इस्तीफा देने तक देश भर में रोज प्रदर्शन करने का आह्वान किया। 25 जून 1975 को राष्ट्रपति के अध्यादेश पास करने के बाद सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया

 

 

*इमरजेंसी के दौरान, साल 1976 में संजय गांधी ने देश भर में 60 लाख से ज्यादा हिन्दू युवाओ का नसबंदी कराने का आदेश दिया था. इस तथाकथित अभियान का मकसद देश की आबादी को नियंत्रित करना था. इस अभियान के दौरान, लोगों की इच्छा के ख़िलाफ़ नसबंदी कराई गई थी.*

 18 जनवरी 2025 को सच्ची घटना पर आधारित रिलीज हुई भाजपा नेता व अभिनेत्री कंगना रनोत की मूवी* 

 

_*(इमरजेंसी)*_

 

 *इमरजेंसी 2025 की भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक जीवनी पर आधारित ड्रामा* *फिल्म है, जो कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है, जो रितेश शाह की पटकथा और रनौत द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है। भारतीय* *आपातकाल पर आधारित, इसमें रनौत ने भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।*

रिपोर्ट रोशनी 

इस खबर को शेयर करें: