![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724136978-whatsapp_image_2024-08-18_at_7.40.39_pm.jpg)
चन्दौली तारा जीवनपुर क्षेत्र के।पुष्पेश्वर महादेव का दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव हवन- पूजन,कीर्तन व भंडारे के साथ भक्तों द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय गीतों से गूंजायमय हो गया।
अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित पुष्पेश्वर महादेव वार्ड नंबर 9 मुगलचक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में शनिवार से दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसमें शनिवार को सुबह हवन पूजन कीर्तन के साथ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम अनवरत रविवार तक चलता रहा। रविवार को देर शाम तक भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसका स्वाद चख भक्तों ने अपनों को धन्य हुए। दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय गीतों से गुंजायमय हो गया। इस दौरान आयोजन शंकर तिवारी,अनु पांडेय,अखिलेश यादव,प्रदीप कुमार,पीयूष सिंह, पवन तिवारी,धर्मेंद्र यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी