![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735536809-whatsapp_image_2024-12-29_at_7.49.45_pm.jpg)
चंन्दौली बबुरी । जगदीशपुर निवासी धिरेन्द प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह थाना दिवस समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,रास्ते में सीढ़ी बनाकर किया गया है कब्जा,एसपी ने संबंधित विभाग को जांच का दिया आदेश। के बबुरी थाना समाधान दिवस में शनिवार को पहुंचे एक पीड़ित व्यक्ति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना समाधान में पहुंचे जगदीशपुर निवासी पीड़ित धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह ने बताया कि पड़ोसी ही द्वारा सार्वजनिक गली के रास्ते पर सीढ़ी बनाकर कब्जा किया गया है। इस बाबत मैने कई बार बबुरी थाना पर प्राथना पत्र दिया, लेकिन कोई बबुरी थाना समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,रास्ते में सीढ़ी बनाकर किया गया है
कब्जा,एसपी ने संबंधित विभाग को जांच का दिया आदेश।सुनवाई नहीं हुई है। बताया कि थाना समाधान में मौजूद एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक मार्ग से कब्जा हटाने की मांग की है। एसपी ने मामले में सम्बंधित विभाग को जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।