Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज, चंदौली।शहाबगंज थाना पुलिस ने अपनी तत्परता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर सोबंथा स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्रैक्टर का खुलासा कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग का सम्मान किया। उन्हें फूल-माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और शील्ड भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।


गुरुवार रात को इमरान अहमद उर्फ लड्डू निवासी बड़गांवा का आयशर ट्रैक्टर (नं. यूपी 67 वाई 7488) सोबंथा स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप से चोरी हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी राजकुमार पुत्र संतूराम निवासी सिंघरौल को गिरफ्तार किया और चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया।सम्मान समारोह में पेट्रोल पंप के मालिक गुड्डू अहमद, सफीक अहमद, सिरताज प्रधान, मुनिराज प्रधान, राजकुमार मोदनवाल, दशमी मौर्य, रामसूचित दुबे, अमित सिंह, पंकज दुबे, सुरेंद्र मोदनवाल और बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 


ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से अपराधियों के हौसले टूटेंगे और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने अपनी टीम के सभी सदस्यों, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, रामचंद्र शाही, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव और सर्वजीत सिंह के योगदान को भी सराहा। सम्मान समारोह के अंत में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और क्षेत्र में अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस की लगातार मेहनत की सराहना की।

इस खबर को शेयर करें: