Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर। विंध्याचल धाम में पौष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर नवचण्डी, भव्य भंडारा एवं विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर माँ की भव्य चारों पहर की आरती श्रृंगार पूजन किया गया। मां विंध्यवासिनी देवी दरबार एवं परिक्रमा पथ रंग बिरंगी झालरों एवं रंगीन लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था।  


पूर्वांचल सहित कई अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने माँ के चरणों में अपनी-अपनी गीत मां के चरणों में समर्पित किए। माँ के धाम में भक्तों ने भी आदिशक्ति का जयकारा लगाते हुए अपनी हाजिरी लगाते हुए कृपा बनाये रखने की कामना की। मंगला आरती के साथ ही माँ की प्रतिदिन होने वाली चार आरती के विंध्य धाम में नव चंडी पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजक तीर्थ पुरोहित पं. विद्यानंद मिश्र ने संकल्प के साथ ही विधि विधान से पूजन और हवन किया। मां माता मंदिर दरबार में परिक्रमा पथ में दिन भंडारा चलता रहा। बढ़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए । 
तत्पश्चात मां विंध्यवासिनी देवी दरबार मंदिर परिसर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। तीर्थ पुरोहित पंडित विधा मिश्रा ने मां की आरती पूजन कर देवी जागरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक मंटू मिश्रा ने गणपति वन्दन से  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुंबई पधारे, मौहन राठौर ने मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाते हुए एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की झड़ी लगा दी श्रोता ताली बजाने पर रहे

मजबूर कार्यक्रम के अगले कड़ी में आए हुए भजन गायकों ने भी अपनी-अपनी हाजिरी लगाई गायक जिला द्विवेदी भदोही, मिश्र बंधु प्रयागराज, अर्चना तिवारी एवं प्रियंका पांडेय काशी, पूजा दुबे गोरखपुर, अंशिका तिवारी प्रयागराज, संचित सागर बक्सर बिहार, अद्भुत मिश्रा प्रयागराज एवं सच्चा आश्रम के पंडित सौरभ कुमार कृष्ण शास्त्री ने माँ के चरणों में गीतों की शानदार प्रस्तुति कर

स्वरांजलि अर्पित कर नमन किया। आए हुए सभी कलाकारों को पंडित विद्या मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान पंडित शिवराम मिश्रा डॉक्टर राजेश मिश्रा, कुबेर मिश्रा, चतुरानंद मिश्रा,अखिलेश कुमार शालिनी देवी, आरूष,प्रत्यय, सत्यम द्विवेदी, अजय त्रिपाठी ,मनीष रावत व शनि पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: