Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के सबसे क़रीब है बाबा विश्वनाथ की नगरी - बनारस, जो संगीत - साहित्य का सबसे पुराना गढ़ है। बनारस घराने से चौथी पीढ़ी के बाँसुरी वादक हैं पं अजय शंकर प्रसन्ना, जिनके पिता व महान गुरू पं भोला नाथ देश के कई प्रख्यात बाँसुरी वादकों के गुरू रहें हैं जिनमें पद्म विभूषण पं हरि प्रसाद चौरसिया जी भी शामिल हैं। तीन बार ग्रैमी अवार्ड से नामांकित, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान व संस्कार भारती द्वारा गुरू सम्मान से अलंकृत पं अजय प्रसन्ना ने अपने गुरू पिता की विरासत को दुनियाभर में आगे बढ़ाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर आधारित राग “नमोवंति” की रचना की है। इस राग में दोनों मध्यम स्वरों का बहुत ही सुंदर प्रयोग होता है जो राग नमोवंति का सूचक है। कोमल गांधार से दोनों मध्यम के प्रयोग से यह राग तोड़ी थाट में आता है। इस राग की रिकार्डिंग की एक झलक पं अजय प्रसन्ना के सोशल मीडिया - फ़ेसबुक, इन्स्टाग्राम व एक्स पर सुनी जा सकती है। विडियो को अब तक सैंकड़ों लाईक शेयर मिल चुके हैं । यह संगीतमय अर्पण बनारस की ओर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री जी को सह्रदय भेंट स्वरूप अर्पित है। 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: