Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली।क्षेत्र के स्थानीय चौराहे स्थित ज्वेलर्स व बर्तन व्यवसायी एक युवक मगंलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

 


हनुमानपुर शाह कुटी मुगलसराय निवासी सोनू पटेल 32 वर्ष पिछले 5 वर्षों से स्थानीय चौराहे स्थित एक कटरे में सोना चांदी व बर्तन का व्यवसाय किए हुए था। स्वजनों की माने तो पिछले कुछ माह से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा था,

 

 

प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी मृतक अपनी दुकान पर पहुंचकर सुबह मे ही अपनी दुकान खोल दिया था। दोपहर के वक्त शटर गिराकर अपने दुकान के अंदर हो गया आसपास के दुकानदारों को यह महसूस हुआ कि धूप ज्यादा होने के कारण काफी देर तक अंदर है। मृतक की पत्नी सीमा पटेल भी अक्सर दुकान पर साथ में आया जाया करती थी

सोनू का फोन नहीं उठने पर पास के एक दुकानदार को उन्होंने फोन किया जब दुकानदार आकर शटर उठा कर देखा तो स्थिति कुछ और ही थी मृतक फांसी के फंदे पर झूला हुआ था शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। तत्पश्चात मौके पर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर भाई भानू पटेल सहित स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

 

 आसपास की दुकानदारों ने बताया कि सोनू पटेल काफी हंसमुख व मिलनसार स्वभाव का था हालांकि कुछ दिनों से इसके व्यवहार में बदलाव दिख रहा था बताया कि मृतक अपने 4 वर्षीय पुत्र रौनक का काफी ध्यान रखता था।

 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है स्वजन भी बता रहे हैं कि कुछ दिनों से स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।

 

रिपोट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: