सुल्तानपुर : धम्मौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकेपुर के रहने वाले लईक अहमद पुत्र सनाउल्ला को रात लगभग 10.30 बजे घर के पास किसी कारण से करंट लग गाया, लाइक अहमद के परिजनो ने लईक अहमद को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने लईक अहमद मृत घोषित कर दिया , जैसे यह खबर परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गाया,लईक अहमद के 2 बेटे और एक बेटी है, लईक ट्रक चलवाकर जीवन यापन कर रहे थे। थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा बोलीं, डेड बॉडी भेजी गई है पोस्टमार्टम के लिए।