मिर्जापुर फर्जी केस में फंसाने का डर दिखाकर युवक से वसूले 40 हजार
पीड़ित का आरोप 18 हजार कैश और 22 हजार अकाउंट में कराए ट्रांसफर
पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए युवक को कांस्टेबल मनोज यादव पकड़ कर ले गए थाने
थाने में तैनात एसआई ने कहा मोहल्ले से मिली है गांजा बेचने की शिकायत,पैसा दो वरना गांजे में भेज देंगे जेल
पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार मामले पर क्षेत्राधिकारी लालगंज ने कही जांच की बात, जांच में दोषी पाए जानें पर की जाएगी
कार्यवाही, शिकायत फर्जी निकली तो शिकायतकर्ता के विरूद्ध दर्ज़ होगा मुकदमा
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366