Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शाहबंगंज चंदौली:  स्थानीय थाना क्षेत्र के कीड़ीहिरा गांव में बीते दिनों पूर्व एक युवक को कुल्हाड़ी से मौत की घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया। मृतक आरोपी की बहन से बात करता था. मना करने पर नहीं माना तो पिता पुत्र ने मिलकर उसे रास्ते से ही हटा दिया उक्त मामले का खुलासा सीओ रघुराज ने शहाबगंज थाने में करते हुवे बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश मे पुलिस टीम कस्बा शहाबगंज पर मौजूद थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी हेमन्त कुमार, अपने रिस्तेदार के घर अमाव गांव मे छुपा है। और मुरलीधर चौराहा अमाव की तरफ से बिहार के किसी व्यक्ति से मिलकर उसके साथ बिहार भागने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराव व दबिस देते हुए पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम हेमन्त कुमार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल (कुल्हाड़ी) तियरा माइनर नक्टी पुलिया के बगल मे पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों से बरामद कर लिया गया पूछताछ पर अभियुक्त हेमन्त कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को शाम में ग्राम कीड़ीहिरा अन्तर्गत चन्द्रावती नहर पुलिया (बाहा) पर मैं व मेरे पिता अशोक राम व चाचा अनिल कुमार द्वारा मिलकर चन्द्रावती पुलिया पर बैठे हुए उमेश कुमार को मारने के लिए पहुंचे कि उमेश ने जब हम लोगो को देखा तो भागना चाहा कि मेरे पिता व चाचा ने उसे पकड़ लिया। और मुझे मारने के लिये ललकारने लगे एकाएक मैंने उमेश कुमार की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसको जमीन पर गिरा दिया। तभी उसके पिता भाई और गांव वाले हम लोगो को दौड़ा लिये पिता और चाचा एक साथ गांव के तरफ़ भागे और मै कुल्हाड़ी अपने साथ लेकर भागा कि अगर मुझे दौड़ाते हुए गांव के बाहर तक भी आएंगे तो इस कुल्हाड़ी से मैं अपना बचाव भी करूंगा। भागते समय तियरा माइनर नक्ती (किड़िहिरा) के पुलिया के बगल मे पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों में हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को छुपा दिया और मैं वहां से भाग गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, आनन्द कुमार प्रजापति, ज्ञान सिंह पाल ,दीपक कुमार, रोहित कुमार,शब्बीर अहमद, मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट मो तस्लीम 

इस खबर को शेयर करें: