
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट अपराध अपराधियों पर नकवजनी के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को रात्रि में अपने क्षेत्रो में गस्त करने को निर्देश देते हैं लेकिन उनके फरमान का जनता के बीच कोई असर नहीं पड़ता जबकि लोहता क्षेत्र में अनगिनत चोरी हो चुकी है।
ना ही आज तक कोई खुलासा हो पाया।
लोहता क्षेत्र के कोटवा इलाके में बुधवार की रात चोरों ने मकान में घुसकर नगदी, मंगलसूत्र, हजारों मूल्य के माल पर हाथ साफ कर दिए।
सूत्रों के मुताबिक कोरौत बाजार निवासी जयप्रकाश सेठ बुधवार की रात में अपने मकान में सोए थे। रात्रि में चोर मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़े और सिड़ी के रास्ते से मकान के निचले हिस्से पर उतर गए पर्स में रखें चार हजार नगद , व मंगलसूत्र, और मोबाइल समेट कर चलते बने। प्रातः सो कर उठे जयप्रकाश सेठ
तो घटना की जानकारी हुई ।
इस घटना के पूर्व में जयप्रकाश सेठ के घर में चोरी हुई थी। इसी तरह छितौनी निवासी अजीत कुमार सिंह के घर में लाखों की चोरी हुई थी।
लोहता पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।