चंदौलीः स्थानीय थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव में गत रात क्षेत्र के विलासपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने दिपक सिंह के घर में दिखा दिया अपना अहंकार। छत के रास्ते घुसकर वे लाखों रुपए की लूट में सफल रहे। चोरी की घटना को सामने रखते हुए लाखों का माल लूट लिया। घटना के पश्चात, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल का जांच-पड़ताल की। जांच के पश्चात, थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने घटना का खुलासा करने की बात कही। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।