Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली टांडाकला बाजार सहित आधा दर्जन गांवों में विगत दो महीनों से जल निगम टंकी द्वारा पानी सप्लाई न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है । विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही के चलते लोगो को पानी के लिए दर -दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 
             

 

गांव में लगा जलनिगम पानी टंकी से टाण्डाकला बाजार,टांडा खूर्द, नाथुपुर, सोनबरसा,धोबई, सेमरी, मड़ई गांव के उपभोक्तओं को पानी की सप्लाई किया जाता है। जो विगत दो माह से ग्रामीणो को टँकी से पानी नही मिल रहा है । यहां कर्मी कभी कहते है

 

कि लो वोल्टेज है तो कभी कुछ और फाल्ट बताकर पानी नही चालू करते है ।

 

ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को उमस भरी भीषण गर्मी में पुरुषों , महिलाओं व बच्चों को काम धंधा छोड़कर पानी के लिए दर दर हैण्डपम्पो पर लाईन लगाकर पानी लाना पड़ रहा है।

 

यहां मौजूद कर्मी कोई न कोई बहाना बनाकर पानी की सप्लाई नही दे रहा है । अगर दो दिनों  के अंदर जल निगम टंकी से पानी की सप्लाई  सुबह दोपहर व शाम शिड्यूल के अनुसार नही दिया गया तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगें जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: