Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कल गुरुवार को सुबह 10 बजे के लगभग चौकाघाट कबाड़ मंडी अंतर्गत अवैध कार्य हो रहा था. तभी टैंकर के कटे जाने पर बड़ा बिस्फोट हुआ. आए दिन काटी जाती रहीं है ट्रक व टैंकर इसी के दौरान आज सुबह 10:00 बजे के लगभग चौकाघाट कबाड़ मंडी प्रधान का बाड़ा काली जी मंदिर के समीप गैस कटर के सहारे काटा जा रहा था. टैंकर वीरू नामक 22 वर्षीय युवक के द्वारा अचानक बड़ा विस्फोट हुआ. जिसमें बगल के मकान पर जाकर लोहे की बड़ी सी रॉड पाइप व दक्कन मकान से टकराते हुए गिरा. जिसकी वजह से छत पर गड्डा हो गया और दीवाल के परखच्चे उड़ गए मकान मालिक अमरदीप गुप्ता के अनुसार जानकारी मिली कि मेरी पत्नी कपड़ा फैलाने के लिए सुबह छत पर गई थी.

 अचानक बड़ा सा ब्लास्ट हुआ और एक बड़ी  लोहे की पाइप व ढक्कन मेरे दीवाल की बाउंड्री से टकराते हुए तार से फ़सकर मेरे छत पर गिरी. यह तो गलीमत रही की लोहे का पाइप तार  में फंसने की वजह से वही गिर गया और मेरी बीवी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, दूसरी ओर जब इसकी शिकायत मैंने 112 नंबर पर करनी चाहि लगातार कई बार फोन करने के बाद फोन लगा तो मैंने पूरी घटना की जानकारी दी उसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी डीसीपी चेतगंज, एस एच ओ जैतपुरा थाना इंचार्ज मथुरा प्रसाद, चौकी इंचार्ज चौकाघाट सुफियान ख़ाँन व अग्निशमन विभाग की गाड़ीया मौके पर आई और वहां पर पाया कि विरु नामक व्यक्ति काफी  गंभीर हालत में चोटिल था जिसे आनन-फानन में कबीचोरा हॉस्पिटल ले जाया गया.

 उसके पैर की चमड़ी उखड़ गई थी, डीसीपी चेतगंज से बात करने पर पता चला कि उसे बीएचयू के लिए रेफर किया जा चुका है. वहीं, जेतपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर दर्ज की गई है. जो भी लोग इसमें दोषी होंगे जल्दहि उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के जानकारी के अनुसार पता चला कि यह बाड़ा रतनदीप गुप्ता नामक व्यक्ति का है. यहाँ पर आए दिन ट्रक और टैंकर काटे जाते हैं हर गाड़ी का 1500 रु से 2000 रु काटने का लिया जाता है.

सुनने को मिला है कि यहां कई दिनों से अवैध तरीके से गाड़ियां काटी जाती रही है. यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं. यह सभी कार्य आए दिन का कार्य है. आज घटना होने की वजह से बाड़ा एकदम खाली पड़ा हुआ था. स्थानीय पुलिस के ऊपर आरोप लगा कि वह मामले को हमेशा रफा-दफा करने में लगी रहती रही है और कुछ ही दिनों बाद पुनः यह कार्य स्टार्ट हो जाता है.

रिपोर्ट-  विवेक कुमार यादव

इस खबर को शेयर करें: