महाकुंभ मे हर दिन एक, एक नई धार्मिक पटकथा लिख रहा है। मेले की भव्यता और श्रद्धालुओं की भीड़ सनातन धर्म की मजबूत उदाहरण दे रही है मेले में हर दिन कोई न कोई बड़ी हस्ती पहुंचकर खुद को धन्य मान रहा है। इस बार का महाकुंभ एक इतिहास रच दिया देखा जाए तो कई मायनों में विशिष्ट रहा।
पुण्य कमाने की होड़ में पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी लव लश्कर के साथ महाकुंभ पहुंच रहे हैं। दुनिया के राजनीतिक बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, रामू त्रिवेदी,विधायक सुशील सिंह और अभय सिंह समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई।
साथ में ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गंगा , यमुना, सरस्वती का त्रिवेणी संगम धर्म आस्था के साथ ही विभिन्न देशो के लिए चर्चा में है।
राजनीति उद्योग और फिल्म जगत के दिग्गजों का संगम स्थल पर जमावड़ा लगा हुआ है। सभी ने महाकुंभ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य माना, दबंग बाहुबली कहे जाने वाले लोग भी संगम पर पूण्य कमाने चले आ रहे हैं। बाहुबली कहे जाने वाले लोग सफेद पोस हो चुके हैं। एक बाहुबली ने तो हेलीकॉप्टर से आए। कल के प्रोटोकॉल का भी वीडियो वायरल शेयर हो चुके हैं।
इनकी गाड़ियों का काफिला पांटून फुल से गुजरा श्रद्धालु देखकर हैरान हो गए। सियासत के बाहुबली लोग लांव लश्कर के साथ वीआईपी प्रोटोकांल मैं आए तो उन्होंने साधु संतों के शिविर में जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद दिया और फोटो भी खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
सूत्रों के द्वारा माने तो एक बाहुबली मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से गिर गए।
धक्का मुक्की के दौरान वह भी गिर पड़े जिससे उन्हें चोटे आई उनके साथ 20 से अधिक सरकारी एवं प्राइवेट सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे चर्चा है कि उसे रात वह एक संत के शिविर में भी रुके हुए थे।
