![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713594656-b9a95f45-027c-4cbe-b9e3-b4cdb75a3ee9.jpg)
चंदौलीः चहनियां कस्बा में शुक्रवार की शाम को भीषण जाम लग गया लोग करीब दो घण्टे तक परेशान रहे । चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नही थे । बाद में पहुँचे पुलिस व कस्बावासियों ने जाम को छुड़ाया ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713594641-610854311.jpg)
चहनियां कस्बा में शुक्रवार की शाम को भीषण जाम लग गया । पांचों मार्ग सकलडीहा,बलुआ,सैदपुर,धानापुर व पीडियूनगर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । उस समय चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नही थे । तब तक कस्बा के लोग जाम छुड़ाने का प्रयास करते रहे । इस दौरान वाहनों स्वामियों से तू तू मैं मैं करनी पड़ी । जाम में फंसे कोई वीआईपी ने अधिकारीयो को फोन कर दिया । जाम की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस की जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये । करीब दो घण्टे तक जाम में लोग परेशान रहे । चौराहे पर पुलिस न होने के कारण वाहन जैसे तैसे खड़ा करके या फिर उल्टा सीधा चलने के कारण जाम लगा रहा ।