लखनऊ: सभी ज़िलाधिकारियों ने राहत विभाग को दी सूचना, कहा - प्रदेश में हुई बारिश से फसलों को नहीं हुआ कोई नुकसान, राहत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को लिखित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए, सभी 75 जिलों के डीएम ने राहत विभाग को दी थी मौखिक जानकारी, फसल को 33 प्रतिशत या उससे ज़्यादा नुकसान होने पर सरकार देती है प्रभावित किसानों को मुआवजा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नुक़सान का आंकलन करने के दिए थे निर्देश।