बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने सबसे पहले पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
उनके फीडबैक के आधार पर अब जिलाध्यक्षों और कोआर्डिनेटरों से रिपोर्ट मांगी गई है। मायावती मंडलवार रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी समीक्षा करने के बाद लखनऊ में जल्द बैठक करेंगी। माना जा रहा है
कि मंडल कोआर्डिनेटर व्यवस्था समाप्त करते हुए इसके स्थान पर नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
यह भी माना जा रहा है कि संगठन में भी बदलाव किया जाएगा और बड़े पदों पर बैठे कुछ नेताओं को हटाकर नए को जिम्मेदारी दी जाएगी।