Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चहनियां क्षेत्र में लोग गले के रोग से परेशान है । बदलते मौषम व खान पान का विशेष ध्यान रखने व लोगो में जागरूकता लाने की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने अपने कर्मियों को बताया कि इस गले के रोग से कैसे उपचार करे इसका उपाय गांव गांव स्तर पर बताया जाय । 


             प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने बताया कि गले मे संक्रमण होना एक आम बीमारी है पर इसे नजरअंदाज न करे । मौषम के बदलाव के कारण लोगो मे सर्दी जुखाम व गले मे दर्द या फिर संक्रमण हो जाता है । बदलते मौषम में उचित देखभाल ना करने पर ब्यक्ति आसानी से इन रोगों के चपेट में आ जाता है । जब भी किसी ब्यक्ति को संक्रमण हो जाता हैं तो गले के दर्द के कारण कुछ भी निगलने में दिक्कत होता है । इसका घरेलू उपाय भी है किन्तु डॉक्टरों के बिना सलाह के कुछ भी न करे । सर्दी जुकाम के अलावा प्रदूषित वातावरण,धूल के कारण वायरस और वैकेटेरिया से भी गले मे दर्द हो रहा है । ठंडा गर्म पानी न पीयें । खाने पीने का उचित आहार लें । अब ज्यादा तेल, मसाला वाले खाने से परहेज करें । ये एक आम समस्या है जो आसानी से ठीक भी हो जाता है लेकिन अगर लंबे समय तक रह गया तो सेहत के लिए अच्छा नही है । गले मे दर्द होने पर सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों का परामर्श जरूर ले ।

रिपोर्ट- अलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: