Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः थाना मंडुवाडीह से चंद् कदम के दूरी पर दो टोटो चोरी हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के गस्त करने के दौरान ही पांच घंटे में एक वाइक दो टोटो चोरी हो गई .

बीती रात डॉ0 सूर्य कुमार की वाइक चोरी हो थी साथ ही मंडुआडीह तिराहे के पास से गौरव गुप्ता उर्फ गोलू की टोटो चोरी हुई औऱ जागृति नगर से बादल गुप्ता की टोटो चोरी हुई. सूत्रों का कहना है की पुलिस सक्रियता दिखाएं तो ऐसी घटना हो ही नहीं सकती।

रिपोर्ट- रामविलास यादव

इस खबर को शेयर करें: