Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः चोरों के लिए शिवपुर क्षेत्र सबसे सुरक्षित इलाका होता जा रहा है। जब चाहे मकान का ताला तोड़कर जनता के मेहनत की कमाई को वह समेट ले जा रहे हैं। यहां हम नहीं कहते बल्कि शिवपुर क्षेत्र के चोरी की घटना और पीड़ित लोगों का कहना है। चोरों ने मंगलवार रात यमुनानगर कॉलोनी  (तरना) में सहायक अध्यापक के मकान को निशाना बनाया और और ताले चटका कर नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात समेत ले गए।

बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्रभात कुमार सिंह का मकान यमुना नगर कॉलोनी में है। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह परिवार सहित एक शादी समारोह में काजीसराय थाना बड़ागांव गए हुए थे। रात करीब 11 बजे लौट कर घर आए तो देखा कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला चटखा दिया है। यह देखकर प्रभात कुमार सिंह सन्न रह गए। अध्यापक प्रभात सिंह ने बताया कि यह हाल देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

सूचना पाकर मौके पर एसीपी कैंट और शिवपुर प्रभारी निरीक्षक पहुंचे प्रभात ने जब घर में जाकर देखा तो चोरों गोदरेज के अलमारी को तोड़कर उसमें रखा 12 हजार नगद एवं कान की इयररिंग, नथिया, टिका, दो जोड़ी , दो पायल, हार एक -एक 25 25 ग्राम वजन के, सोने का एक लॉकेट, सोने का चेन, एक मंगलसूत्र, पांच सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का  , चार जोड़ी झुमका, चांदी की मछली, पान , सुपारी , नारियल 15 जेंट्स अंगूठी, एवं चार लेडिजअंगूठी समेत 20 लख रुपए कीमत के आभूषण को चोरों ने चोरी कर लिया।

रिपोर्ट- मंजू  द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: