Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी की पुलिस कितना सक्रिय है इस बात का अंदाजा मंदिर से दुसरी बार चोरों ने पीतल कि घंटा चुरा ले गये।इसी से लगाया जा सकता है।

मारूफपुर पुलिस चौकी से दो किलोमीटर कि दुरी मारुफपुर वाया चहनिया जाने वाले मार्ग पर चकिया बिहारी मिश्र में चोरों ने बीती रात मां बंग्ला मुखी भगौती देवी मंदिर से फिर घंटा चुरा ले गये ।

दो सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी से ग्रामीणों सहित श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है । सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल किया । 


  अतिप्राचीन  मां बंग्ला मुखी भगौती देवी का प्रसिद्ध मंदिर है । यहां नवरात्र के अलावा प्रतिदिन लोग दर्शन पूजन करने आते है । लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से यहा मंदिर में विगत दो सप्ताह के अंदर चोरों ने पुनः 44 किलो बंधें पीतल का घंटा चुरा ले गये ।

अभी बीते 20 सितंबर की रात्रि को चोरों ने मंदिर में बंधा करीब 80 किलो पीतल का घंटा चोरी कर ले गये थे । शुक्रवार की सुबह ग्रामीण मंदिर में दर्शन पूजन करने गये तो घंटा गायब देख सन्न रह गये ।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ किया । ग्रामीणों का कहना है कि

मारूफपुर पुलिस चौकी की निष्क्रियता से मंदिर में दोबारा चोरी हुई है । दो सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी मारूफपुर पुलिस के गश्त की पोल खोल रही है ।

जब आस्था का केंद्र ही सुरक्षित नही है तो लोगो के घरों व दुकानों की सुरक्षा कैसे रहेगी । मंदिर में चोरी से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: