Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दरवाजा तोड़कर चोरों ने उड़ाये हजारों रुपए मूल्य के सामान जब सुबह विद्यालय पहुंचने पर अध्यापकों को जानकारी हुयी । सूचना पर पहुंची पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गयी। 
बताते चले कि मानिकपुर रोड के पास नेशनल हाईवे दो के किनारे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर में चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमें रखा करीब पच्चीस हजार रु0 मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया । विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुशीला पाण्डेय को जब सुबह विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के मुख्य कार्यालय का ताला एवं दरवाजा टूटा हुआ था। जब अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को मंगाई गई दर्जनों नई कुर्सियां भी गायब थीं। वहीं कार्यालय में पड़े कई दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त किए गए थे।


घटना की सूचना विद्यालय की प्रबंधन ने  पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है ।

इस खबर को शेयर करें: