वाराणसी लोहता छितौनी गांव के बंद मकान बीती रात
को चोरों ने सारा घर को घंगाल कर नगदी समेत गहने
को ले उड़े सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और
पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और मकान मालिक ईश्वरी
नारायण उर्फ धीरज सिंह अपने पत्नी और बच्चों के साथ
जम्मू माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए हैं और घर
की देख रेख के लिए अपने साले गौरव सिंह को दिए थे
और घटना के समय धीरज सिंह के साले गौरव सिंह घर
पर मौजूद नहीं था
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता