डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के यात्रियों के व्यापक इंतजाम में किया जा रहा है। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन व रेलवे यार्ड के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है।साथ ही तीसरी आंख की मदद से निगरानी रखी जा रही है।इसी क्रम में सोमवार को जीआरपी, आरपीएफ कमर्शियल विभाग ने डीडीयू स्टेशन व रेलवे यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया गया।वही सर्कुलेटिंग एरिया पार्सल गेट सीढ़ियों के सामने व बगल से खड़े टैम्पो को हटा दिया गया। जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर स्लीपर आदि रख कर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी। जबकि महाकुंभ में ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डीडीयू रेलवे यार्ड चारों तरफ से खुला हुआ है। कोहरे के दौरान यहां सुरक्षा के इंतजाम करना चुनौती है। इसी को देखते हुए आरपीएफ जीआरपी ,सीएसजी एनके मिश्रा ने ट्रैकों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया। सर्कुलेटिंग एरिया पार्सल गेट सीढ़ियों के सामने व बगल से खड़े टैम्पो को हटा दिया गया।जो आड़े तिरछे खड़े रहते है। वाहनों को खड़ा करने के चक्कर में आपस में मार-पीट करते रहते हैं। जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना रहता है। इसके लिए रेल प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है।सोमवार को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व भारी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन के साथ साथ रेलवे यार्ड में दो किमी तक गश्त कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया।इस दौरान जीआरपी प्रभारी व आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि कुम्भ 2025 को देखते हुए डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ फोर्स के साथ अतिरिक्त दो प्लाटून पीएसी, पच्चीस हेड कांस्टेबल,125 होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख की मानीटरिंग किया जा रहा है।
रिपोर्ट चंचल सिंह