Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जब शव मिला उस वक्त पीड़िता के दोनों स्तन खुले हुए थे. निचला वस्त्र गायब था और उसकी योनि से खून मिला तरल पदार्थ बह रहा था, जो यौन उत्पीड़न (Rape) की पुष्टि करता है. 

 

बाएं हाथ, कंधे, घुटने के पीछे और टखने पर भी खरोंच के निशान थे. योनि के पास भी गंभीर चोटें थीं, जिसमें हाइमन का पूरा फटना शामिल था, जिससे खून बह रहा था. इससे साफ पता चलता है कि महिला के साथ रेप किया गया था.

 

 

महिला की आंखों में खून के धब्बे थे. दोनों आंखों की पुतलियाँ फैली हुई और स्थिर थीं. उसकी उंगलियों के सिरे और नाखूनों के नीचे नीला रंग था, जो दर्शाता है कि वो अत्यधिक दर्द से मरी थी

 

 

इस खबर को शेयर करें: