![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729753913-whatsapp_image_2024-10-24_at_12.19.52_pm.jpg)
अमेरिका सोच रहा होगा पंन्नू और ट्रूडो जैसे जाहिलों के चक्कर में भारत से गलत पंगा ले लिया।
ये तीन महाशक्ति अगर साथ आ गयी तो विश्व इनके कदमो में होगा और फिलहाल तीनों देशों की कूटनीति इसी दिशा की और काम करती दिखाई दे रही है।
कल ही चीनी प्रवक्ता ने कहा था...
"हमने भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझा लिया है और हम भारत के साथ समझौते को पुरी तरह तैयार हैं।
अब कुछ लोग ये कह सकते हैं कि ये वही चीन है
जिसने "हिन्दी चीनी भाई भाई" बोलकर धोका दिया था। तो मेरे भाई वो पं नेहरू का जमाना था और ये मोदी का युग है, गलवान झड़प याद है ना, एक के बदले 2 मारे थे। अब कूटनीति में भारत विश्व में नंबर 1 है और ये बात चीन भी अच्छे से जानता है।