Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिन लोगों को लगता है कि भारत में बिना पढ़े लिखे लोग पीएम सीएम बन सकते हैं और पढ़े लिखे लोग सिर्फ खड़े होकर उनके सम्मान में सिर हिलाते हैं जी हुजूरी करते हैं। तो उनको आइना दिखाने के लिए ये तस्वीर काफी है। 

साथियों, एक समय ऐसा भी आता है जब एक पढ़े लिखे आदमी के सामने देश का सबसे ताकतवर इंसान भी हाथ बांधे खड़ा रहता है।

ये शिक्षा की ही ताकत है जो किसी न किसी मोड़ पर हर ताकत को कमजोर कर सकती है बौना कर सकती है। और शिक्षित होकर बिना किसी वोट की ताकत के सिर्फ अपनी मेहनत के बलबूते ऐसे ताकतवर इंसान को किसी गरीब घर का बेटा अपने सामने हाथ बंधे खड़ा होने को मजबूर कर सकता है।

ये तस्वीर पीएम मोदी के कल अपने लोकसभा वाराणसी में नामांकन की है जहां वो वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने खड़े होकर अपना नामांकन फार्म जमा कर रहे हैं।  पीएम मोदी खड़े हैं लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग आफिसर अपने प्रोटोकाल की ताकत के बूते अपनी कुर्सी पर बैठा है।

ऐसी तस्वीर आपके बच्चे की भी हो सकती है। सो आपसे विनती है कि अपने बच्चों को पूरी ताकत से पढ़ाइए उन्हे ऐसी तस्वीर दिखाइए और उन्हे पढ़ने के लिए प्रेरित कीजिए.

इस खबर को शेयर करें: