
140 करोड़ से अधिक लोगों के देश में, रतन टाटा ने जिस तरह का मुकाम और सम्मान हासिल किया है, वैसा कुछ ही लोगों को मिल पाया है.
आज वो हमारे बीच नहीं है. उनका निधन ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ.
रतन टाटा एक कामयाब बिजनेसमैन तो थे ही साथ ही बड़े परोपकारियों में भी उनकी गिनती होती थी
रतन टाटा के निधन पर देश में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया रतन टाटा निधन पर शोक।
खेल जगत की क्रिकेट जगत की सभी हस्तियों का शोक जताने के लिए लगा तांता।
रतन टाटा के निधन से देश भर में फैली शोक की लहर।
अपनी व्यावसायिक प्रतिभा के दम पर दुनिया भर में भारत का झंडा गाड़ने वाले रतन टाटा के निधन से देश में खालीपन पैदा कर दिया।