![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713085429-whatsapp_image_2024-04-14_at_1.09.31_pm_(1).jpg)
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से चुनाव में इस बार अपने मुद्दे ऊपर रखने की अपील करते हुए, खुद के लिए वोट करने को कहा है।
उन्होंने परिवारवाद के आरोप का कड़ा विरोध करते कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य तीस साल से सत्ता में नहीं है। भाजपा दूसरे दलों के नेताओं के बेटों को पकड़ कर पार्टी में शामिल कर रही है।
शनिवार को केएल डीएवी कॉलेज मैदान में हरिद्वार प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा में प्रियंका ने कहा कि आप देश बनाने वाले लोग हैं,
इसलिए सरकार विवेक से नहीं चुनेंगे तो आगे मुश्किलें होंगी। चुनाव आपका भविष्य तय करता है, इसलिए इस बार चुनाव में अपने मुद्दे ऊपर रखते हुए, खुद के लिए वोट करें।
चुनावी चंदा पर प्रहार
प्रियंका ने कहा कि सरकार ने काला धन बाहर लाने के नाम पर नोटबंदी की, इस दौरान सब लोग लाइन में खड़े रहे।
लेकिन अब चुनावी चंदा के जरिए काला धन का सच सामने आ गया है। बड़े- बड़े ठेकेदारों से लेकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से तक चंदा लिया गया।
उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनी है वहां कांग्रेस ने सभी गारंटियां लागू की हैं।