![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713768995-whatsapp_image_2024-04-22_at_12.30.50_pm.jpg)
वाराणसीः ठहरने वालों को कोई किराया नहीं देना होगा वाराणसी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस धर्मशाला का निर्माण 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस पर 40 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
यहां ठहरने वालों को कोई किराया नहीं देना होगा। श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार दान दे सकेंगे। पिछले 200 वर्षों से श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तीनों पहर की आरती की जिम्मेदारी संभाल रही है।