Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर के नेत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी किया गया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

शिविर में उपस्थित चन्दौली जिले के सदर एसडीएम शमनोज पाठक ने कहा कि दीन:दुखियों के प्रति सेवा का ऐसा समर्पण कहीं और नहीं देखा। आप सभी के मानवता के लिए किये जा रहे अद्भुत प्रयास को देखकर अभिभूत हूं।

शिविर में आए देश और दुनियां के जाने जाने शायर अतीक अंजर ने कहा कि गरीबों एवं बेसहारों के लिए कितना भी काम करना पड़े कभी भी थकान नहीं होती अपितु महान कर्तब्यबोध से जीवन ऊर्जा से भर जाता है।ये ईश्वरीय कार्य है।वही शायर अंजर साहब ने अपनी रचना "ढूंढ रहा हूं मैं इंसान"  सुना कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया।

शिविर में युवा गायक सावन कुमार ने अपने गीतों एवं प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का सम्मान मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया शिविर का संचालन सुबाष विश्वकर्मा और आभार राजू विश्वकर्मा ने किया।

शिविर में प्रमुख रुप से डा.मनोज पाण्डेय,डा.अजय,मोछू सत्यानंद रस्तोगी,पं.रामबोला तिवारी,सुमन्त मौर्य,श्रद्धा मौर्य,राजेश सिंह,अजय सिंह,संजय पाल बिनोद यादव,रजनीश कुमार, नन्दलाल,मिट्ठू,आयुष,प्रमोद सिंह,शन्नि ,नरेन्द्र तिवारी,गब्बर विश्वकर्मा इत्यादि लोग रहे।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: