![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728973406-whatsapp_image_2024-10-14_at_8.24.11_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली क्षेत्र के चहनियां बाजार सहित रमौली, टांडाकला, मझिलेपुर मारूफपुर, हरधन जूड़ा, रामगढ, सढान, बलुआ, पपौरा में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को गाजे बाजे व डीजे के साथ धूमधाम से हुआ । जिसमें हजारों की तादाद में लोग जुटे। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल काफी चाक चौबंद रहा। क्षेत्राधिकारी रघुराज व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा सहित सैंकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ चहनियां चौराहे पर पूरे दिन मुस्तैद रहे।
लगातार चार दिनों तक दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद चहनियां कस्बा के पूजा पंडाल की दुर्गा मूर्ति धानापुर मार्ग, सकलडीहा मार्ग, सैदपुर मार्ग तथा बलुआ मार्ग पर भ्रमण कराया गया । ऐसे ही अलग-अलग तरीके से पपौरा द्वारा लाग से प्रदर्शन किया गया और बैंड बाजा, डी०जे० के साथ सभी बाजार वासी खुशी के साथ नृत्य भी किए ।
रमौली में मूर्ति विसर्जन में हजारो की भीड़ उमड़ पड़ी । चहनियां चौराहा पूर्ण रूप से जाम हो गया । पपौरा के तरफ से अंधविश्वास ,झाड़फूंक ,राधा कृष्ण डांस आदि लाग निकाला गया । चहनियां छात्र ( सृजन परिवार ) संगठन द्वारा कलियुग में मां बाप की दुर्दशा,राधा कृष्ण की झांकी आदि लाग निकाला गया । जो चर्चा का विषय बना रहा ।
विसर्जन जुलूस के दौरान मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह"पप्पू",सरिद्वार यादव, जयशंकर जयसवाल, शिवलाल जयसवाल,गोपाल गुप्ता, रामजी मोदनवाल, योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह, संजय गुप्ता, सरिद्वार यादव, भानु प्रताप यादव,डॉ0 अजय सिंह, मनोज गुप्ता, मामू गुप्ता, रामविलास गुप्ता, सहोदर जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।