Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर सायंकाल दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में हजारों की संख्या में उपस्थित माताओं , बहनों , बुजुर्ग, युवा और बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ‌। सभी को जागरूक करते हुए विनम्र आग्रह कर माँ गंगा के लिए मार्मिक अपील की गयी । गंगा जी की हमारे राष्ट्र जीवन में महत्ता बताते हुए गंगा की निर्मलता और घाटों की स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। गंगा घाटों पर खुलें में शौच , गंगा में गंदगी प्रवाहित करने के दुष्प्रभाव , प्लास्टिक मुक्त घाट , गंगा में पूजन सामग्री सहित कपड़े , शीशे फ्रेम सहित तश्वीरें व अन्य सामग्रियों के निस्तारण के दुष्प्रभाव के बारे में बताकर लोगों को ऐसा नहीं करने की अपील की गयी । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारतीय सनातनी संस्कृति की संवाहिक हैं । गंगा भारत का आचमन पूजन वंदन है । जन्म से लेकर मृत्यु तक के समस्त संस्कारों में मां गंगा हमारे काम आती हैं । प्रमुख रूप से गंगोत्री सेवा समिति के सचिव पं० दिनेश शंकर दुबे, पं० मयंक दुबे, हजारों श्रद्धालु एवं गंगा अर्चक उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: