सोनभद्रः उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में दुद्धी व बभनी ब्लॉक में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुद्धी राम कुमार द्वारा वर्कर्स फ्रंट प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर को एफआईआर की धमकी दी गई।
इस बाबत आज प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम सुभाषचंद्र यादव से मुलाकात कर भ्रष्टाचार के इस मुद्दे से उन्हें अवगत कराया। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एडीएम द्वारा भ्रष्टाचार के इस मामले की एसडीएम दुद्धी से जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। प्रशासन के संज्ञान में लाया गया कि विगत दिनों दुध्दी व बभनी ब्लॉक के दौरे में मजदूरों ने उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार द्वारा भारी धन उगाही की शिकायत की गई थी।
इस पर उप श्रमायुक्त मिर्जापुर क्षेत्र पिपरी सोनभद्र से इसकी शिकायत की गई। इसी के उपरांत श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार व्दारा मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए फोन करके वार्ता का आग्रह किया गया। कल दुध्दी स्थित श्रम प्रवर्तन कार्यालय पर मजदूरों के साथ पहुंचने पर वार्ता से इनकार कर दिया साथ ही दुर्व्यवहार करते हुए एफआईआर कराने की धमकी दी गई। पत्र में प्रशासन से अपील की गई कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार को दुद्धी के चार्ज से हटाकर तत्काल प्रभाव से उनके भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए। जिससे भ्रष्टाचार के इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो सके। उपश्रमायुक्त पिपरी द्वारा भी भ्रष्टाचार के उक्त मामले को संज्ञान में लेकर धमकी देने के इस प्रकरण में श्रम प्रवर्तन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रतिनिधिमंडल में वर्कर्स फ्रंट अध्यक्ष दिनकर कपूर, युवा मंच प्रदेश संयोजक राजेश सचान, आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, मजदूर किसान मंच के सिंह लाल गोंड शामिल रहे।
रिपोर्ट- अशोक कन्नौजिया