आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके आवास पर अज्ञात नंबर से फोन आया और कॉलर ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पवन कल्याण की ओर से पुलिस में इसकी शिकायत की गई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता नहीं चल पाया है कि कॉलर कौन था और उसने कहां से कॉल की थी।