Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

थाना औराई व जनपद  सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम जहरखुरानी करने वाले  अंतर्जनपदीय गिरोह के 03 इनामी अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 02 नाजायज तमंचा 315/12 बोर व खोखा कारतूस तथा पंजीकृत अभियोग से संबंधित सामान बरामद किया गया है।अभियुक्तो ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा बचाव मे की गई फायरिग मे दो अभियुक्त घायल हो गए हैl
10 जुलाई को वाराणसी जाने के लिए एक बलेनो गाड़ी में बैठे ऋषभ कुमार ठठेरा निवासी खमरिया को तीन आरोपियों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर पाकेट में रखा हुआ मोबाईल नथिंग फोन वन, गले में पहने हुए चांदी की चैन निकाल कर गंजारी में बन रहे नवनिर्मित स्टेडियम के पास नीचे उतारकर चले गए थे। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर औराई पुलिस मुकदमा कायम कर आरोपियो की तलाश मे लगी थी,
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुभम अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस 20 जुलाई की रात्रि सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में 03 अंतर्जनपदीय अभियुक्त  आकाश यादव निवासी मनेगा का पूरा महाराजगंज जनपद आजमगढ़ अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद निवासी शंभूपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, विपिन प्रजापति निवासी अरसिया बाजार थाना सरपतहा जनपद जौनपुर/बस्ती भुजबल बसई थाना अहरौला को औराई तहसील के पास भैदपुर से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर एवं 315 बोर मय खोखा/जिंदा कारतूस व दो स्ट्रिक्ट एल्प्राक्स की गोली व मु0अ0स0 312/25 धारा 123,303 (2),बीएनएस थाना औराई जनपद भदोही से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल टच स्क्रीन नथिंग कम्पनी, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 02 अदद अंगूठी सफेद धातु जिस पर मूंगा लगा हुआ है 01 अदद चैन पीली धातु बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त आकाश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे व अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है, जिनके समुचित इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम/फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना औराई पर मु0 अ0 स0- 313/2025 धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: