Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

थाना क्षेत्र के लखईपुर गांव में बीते दिनों विवाद में मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने के मामले में पांच युवकों पर मुकदमा दर्ज था।

 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।पुलिस सभी आरोपियों का काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

बीते दिनों लखईपुर में पति पत्नी के विवाद मे दोनों पक्षो में विवाद हुआ था।इसमें मौके पर गाली गलौज, मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया गया था।इसमें पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 7 बजे वांछित तीन आरोपी निशान्त यादव पुत्र सतोंष यादव,शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज यादव ,अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम नारी पचदेवरा (मल्लाहटोला) थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर को नारी पचदेवरा (मल्लह टोला) थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव,हेड कांस्टेबल प्रेमनारायण यादव ,कल्लन यादव,कांस्टेबल अमन पासवान आदि रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

इस खबर को शेयर करें: