Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

माफिया विजय मिश्र गैंग पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। डीएम के आदेश पर बुधवार को नई दिल्ली और प्रयागराज स्थित तीन भवनों को कुर्क कर लिया गया।

इसकी कीमत एक अरब 13 करोड़ पांच लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई गैंगस्टर के तहत की गई है।


अपर पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र ने अवैध तरीके से अर्जित धन से प्रापर्टी खरीदी थी। ये संपत्तियां उसने पत्नी रामलली मिश्रा, बेटे विष्णु मिश्र, बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से क्रय की थी।

सरिता विहार, नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग के दूसरे तल पर फ्लैट, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये और आनंद लोक में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है, को बुधवार को कुर्क कर लिया गया।


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी तरह दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम पर प्रयागराज के अल्लापुर में तीन मंजिला भवन जिसमें साकेत अस्पताल संचालित किया जा रहा था,

उसे भी खाली करा लिया गया है। इसकी कीमत लगभग 35 करोड़ आंकी गई है। राजवीर सिंह के मुताबिक अस्पताल और दोनों भवनों को मिलाकर एक अरब 13 करोड़ पांच लाख रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

इस खबर को शेयर करें: