![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730876579-whatsapp_image_2024-11-05_at_7.51.04_pm.jpg)
सैयदराजा(चंदौली) पुलिस टीम द्वारा एक पीकप से सोमवार को तीन गोवंशों को नौबतपुर स्थित नेशनल हाइवे के समीप से बरामद किया। वहीं दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। गोवंशों को मुक्त कराते हुए पकङे गए तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई कर जाॅच में जुट गयी।
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् मुकेश तिवारी थाना प्रभारी सैयदराजा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पीकप वाहन में गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बाँधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। जिस पर पुलिस ने वाराणसी से आ रहीं एक वाहन की रोककर तलाशी ली गई तो उसमें लदे तीन मवेशी पाएं गये ।
जिन्हें बरामद करते हुये दो तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई। पकङे गये अभिषेक भारतीय व सुरेश कुमार निवासी- बन्देपुर, बच्छांव, थाना रोहनिया, वाराणसी के निवासी बताये गये हैं । अभियुक्तों ने बताया कि भिखारीपुर वाराणसी के सुनील यादव द्वारा DLW वाराणसी से तीन गायों को बिहार ले जाकर वध हेतु बिक्री करने हेतु भेजा गया था ।