Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। जिले में तीन सीओ का स्थानांतरण किया गया है। नौगढ़ सीओ रहे आशुतोष तिवारी की मुख्यमंत्री सुरक्षा में पोस्टिंग के बाद रिक्त पदों को भरने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तीन सीओ का तबादला किया है।एसपी ने एक माह पहले झांसी से आईं स्नेहा तिवारी को सीओ सकलडीहा का चार्ज दिया है। वहीं चकिया सीओ रहे नामेंद्र को नौगढ़ भेज दिया गया है। वहीं सीओ सकलडीहा रघुराज को चकिया भेजा गया है। नामेंद्र और रघुराज को दूसरी बार क्रमशः नौगढ़ और चकिया का सीओ बनाया गया है।

इस खबर को शेयर करें: