मथुराः बीके रविवार की रात्रि में मौहल्ला रतनछत्री में घटित हत्या की घटना के 03 वाछिंत अभियुक्तगण गिरफ्तार जिनमें से 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल .32 बोर ,01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया है.
थाना वृन्दावन जनपद मथुर में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना वृन्दावन क्षेत्र में बीते रविवार की रात्रि में मौहल्ला रतनछत्री में घटित हत्या की घटना जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मुकदमा पंजीकृत है. प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी में मामूर थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा कल मंगलवार को 03 अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड पवन हंस हैली पैड परिसर से गिरफ्तार किया गया.
इस दौराने पुलिस मुठभेड जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त अमित कुन्तल के बाये पैर में गोली लगी है. अभियुक्त अमित कुन्तल के कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई है तथा अभियुक्त भानू प्रताप सारस्वत के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त राकेश के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है. अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- आरती यादव